कछवां। किड्जी प्री स्कूल के बच्चों ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
कछवां। क्षेत्र के बरैनी गांव में स्थित किड्जी प्री स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने डायरेक्टर अजय सेठ के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। नन्हे मुन्हें बच्चो को प्रोजेक्टर के माध्यम से श्री कृष्ण के लीलाओं का दृश्य दिखाया गया। वही बाल कृष्ण के रूप में छोटे व प्यारे बच्चों ने अपनी बाल लीलाओं से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
अपने छोटे छोटे कदमों से नृत्य करते हुए श्री कृष्ण ने राधा व उनकी सहेलियों के साथ अति लुभावन नृत्य किया। साथ ही बच्चों ने मटकी फोड़कर माखन खाकर अपने नटखट रूप की भी झलक दिखाई। विद्यालय की सेंटर मैनेजर दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने अधर्म पर विजय पाने के लिए माता देवकी के गर्भ से कंस के कारागार में जन्म लिया।
- Advertisement -
गोकुल जाकर बड़े ही लाड प्यार से पले बढ़े और अन्त मे दुराचारी व अधर्मी कंस का वध भी किया। बच्चों का यह मनमोहन दृश्य देखकर विद्यालय परिवार के सभी लोग बहुत ही प्रसन्न हुए। टीचर साधना उपाध्याय, प्रज्ञा सिंह, अवंतिका ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों के अंदर सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्कारों का विकास होता है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “