कछवां। नम आंखों से थाना प्रभारी को दी गई विदाई, नवागत थानाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
कछवां। थाना प्रभारी अंजनी राय का गैर जनपद में ट्रांसफर होने से क्षेत्र की जनता ने नम आंखों से विदाई किया। थाना प्रभारी अंजनी राय पूर्व में कछवां चौकी प्रभारी के रुप में भी तैनात रह चुके हैं। साफ छवि व मामलों का निपटारा करने में कुशल प्रभारी की तरह क्षेत्र में अपना नाम कायम किया।
थाना प्रभारी अंजनी राय का जनपद में कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को गैर जनपद भदोही के लिए स्थानांतरण हो गया। अचानक स्थानांतरण की सूचना मिलते ही शुभचिंतकों का स्थानीय थाने पर भीड़ जमा हो गया। जहां मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर नम आंखों से थाना प्रभारी अंजनी राय को विदा किया।
- Advertisement -
वही नवागत थाना प्रभारी के रुप में रणविजय सिंह पहुंचे। रणविजय सिंह जनपद के ही चेतगंज चौकी प्रभारी के रुप में कार्य किया था। शनिवार को नवागत थानाध्यक्ष कछवां के रुप में कमान संभालने के लिए पहुंच गये। जहां थाना प्रभारी अंजनी राय ने नवागत थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को पुष्प गुच्छ देकर बधाई देते हुए स्वागत किया। जिसके पश्चात नवागत थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में स्थित महादेव शिवालय में जलाभिषेक कर कार्यभार ग्रहण किया।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “