बिजली विभाग के मेगा कैम्प में साढ़े तीन लाख की वसूली
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में पहुंचे उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया। इस दरम्यान कुल करीब 3 लाख 50 हजार रुपये बकाये की राशि उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया। बिजली विभाग द्वारा इन दिनों एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं के ब्याज में शतप्रतिशत छूट दी जा रही है। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया है और उस पर सरचार्ज लगा हुआ है तो इससे बचने का यह सुनहरा मौका है। एसडीओ सचिन कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि विभाग में पंजीयन कराकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत इसका लाभ ले सकते हैं। गुरुवार को आयोजित कैम्प के दौरान 80 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेते हुए बकाये की करीब 3 लाख 50 हजार रुपये जमा किया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “