“विंध्याचल में सब्जियों से हुआ बंधवा महावीर श्रृंगार,
- भक्तों ने भगवान के अद्भुत श्रृंगार का किया दर्शन पूजन
मीरजापुर विंध्याचल त्रिकोण पथ पर स्थित बंधवा महावीर में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां बाल रूप में विराजमान रामदूत बंधवा हनुमान का सब्जियों से भव्य श्रृंगार किया गया।
करौंदा, शिमला मिर्च, करैला, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च और मूली जैसी सब्जियों का उपयोग करके प्रभु का श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रभु की महिमा बड़ी निराली है बिना उनकी मर्जी से एक पत्ता भी नहीं हिलता और आज का यह श्रृंगार भी प्रभु की मर्जी से ही किया गया है।
- Advertisement -
भक्तों ने प्रभु के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। शनिवार और मंगलवार को यहां भक्तों की संख्या में वृद्धि होती है, और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
दर्शन पूजन करने पहुंचे भक्त अजय कुमार पाठक ने कहा की “यह एक अद्भुत अनुभव है, प्रभु का सब्जियों से श्रृंगार देखना”
वही एक और भक्त शुभम पाठक ने कहा की “मैंने पहली बार ऐसा श्रृंगार देखा है, यह बहुत ही सुंदर है”
पुजारी, बंधवा महाबीर: “प्रभु की मर्जी से ही यह श्रृंगार किया गया है, हमें उनकी प्रेरणा से यह काम करने का अवसर मिला”
आपने भी अभी तक अपने जीवन में कई मंदिरों में सुंदर-सुंदर फूलों से भगवान का श्रृंगार देखा होगा परंतु सब्जियों से भगवान का श्रृंगार शायद पहली बार आप देख रहे हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“