मिर्ज़ापुर : थाना सन्तनगर पुलिस ने नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मीरजापुर के थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाने ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-58/2024 धारा 363,366,368 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी सन्तनगर को निर्देश दिये गये ।
- Advertisement -
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363,366,368,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांकः 29.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर
उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.संजु बिन्द उर्फ संजय बिन्द पुत्र भुअर बिन्द, 2. भुअर बिन्द उर्फ देवी प्रसाद पुत्र जवाहिर बिन्द व 3. फुला देवी पत्नी भुअर बिन्द निवासीगण कलनागहरवार थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“