मीरजापुर। बरिया घाट पंचमुखी महादेव का किया गया भस्म श्रृंगार
- अगर नहीं शामिल हो पाए श्रृंगार में तो चिंता मत करिए
- अपने मोबाइल घर बैठे करिए भस्म श्रृंगार के दुर्लभ दर्शन
मीरजापुर। बरिया घाट पंचमुखी महादेव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को भस्म आरती किया गया । इस दौरान मंदिर के पुजारी के अलावा काफी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त भी मंदिर में रहे मौजूद आरती के दौरान ओम नमः शिवाय के नारे मंदिर परिसर में गूंजते रहे ।
सावन में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने का भक्तों को विशेष फल प्राप्त होता है और यदि दिन सोमवार का हो तो यह फल दुगना हो जाता है । सावन के सोमवार के भस्म आरती के दुर्लभ दर्शन अगर आप नहीं कर पाए हैं तो घर बैठे यहीं पर करिए
- Advertisement -
देखे video भी…..
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

