मीरजापुर । बड़ी माता और इमली महादेव का श्रृंगार एवं जागरण आज
- कल कुंड भरने के बाद कन्या पूजन और भंडारे का होगा आयोजन
मीरजापुर । नगर के मकड़ी को मोहल्ले में स्थित बड़ी माता मंदिर में आज माता रानी का भव्य श्रृंगार एवं जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है शाम को लाइट की खूबसूरत सजावट के साथ भजन गाय को द्वारा माता रानी के दरबार में अपनी प्रस्तुति की जाएगी। जागरण प्रोग्राम देखने के लिए सिर्फ आसपास ही नहीं बल्कि दुर दराज से भी मां के भक्त पहुंचते हैं ।
मंदिर के पुजारी राजकुमार ने बताया कि आज शाम मां का जागरण का कार्यक्रम रखा गया है जो देर रात तक चलेगा कल सुबह भक्तगढ़ गंगा नदी से जलाकर मां का कुंड भरेंगे हवन पूजन के बाद नव कन्याओं का पूजन कर उन्हे भोजन कराया जाएगा और उनका आशीर्वाद लेने के पश्चात भक्तों के लिए भंडारा शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा कितने भक्त आएंगे और मां का प्रसाद पाएंगे यह कहा नहीं जा सकता यहां जो कुछ भी होता है सब मां की कृपा से ही होता है
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“