मिर्ज़ापुर जनपद को मिले 22 नए ग्राम पंचायत अधिकारी
- जनपद को मिले 22 नए ग्राम पंचायत अधिकारी
युवाओं के सपनों को मिला नया आकार, योगी सरकार बना रही जीवन साकार
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने युवाओं के सपनों को नया आकार देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती के माध्यम से पंचायती राज विभाग, उ०प्र०, मीरजापुर के चयनित 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जनपद मीरजापुर के जिला पंचायत भवन में आयोजित किया गया।
- Advertisement -

इस अवसर पर सदर विधायक भाजपा पंडित रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान से भाजपा विधायक रमाशंकर पटेल, मझवा विधानसभा की विधायक श्रीमती सूची स्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ ही उनके तैनाती स्थल पर नियुक्ति भी दे दी गई है और शासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सूची भी उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
