मिर्ज़ापुर कछवां। रथयात्रा की तैयारी पूरी, कल निकलेगा रथ
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ जी के रथयात्रा पर्व को लेकर रथ को अंतिम रुप देने में कारीगर जुटे हुए है। वही रविवार को रथयात्रा पर्व को लेकर रथ की साज सजावट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
ऐतिहासिक व पौराणिक पर्व रथायात्रा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर में मनाया जाता है। शंकरलाल बृजेश कुमार के द्वारा नगर के मंगरवारी वार्ड में स्थित श्री रामजानकी मंदिर से रथ पर भगवान जगन्नाथ जी को विराजमान कर रथ को कस्बा चौकी, साई मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, थाना तिराहे तक जाती है।
- Advertisement -
जहां से पुनः वापस लौटकर मुख्य बाजार, इंडियन बैंक तिराहा से होते हुए हनुमत बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप बुच्चुन साव के शिवाला परिसर में स्थित मंदिर में विराजमान वीर बजरंग बली हनुमान जी से प्रभु श्रीराम व भगवान जगन्नाथ को मिलाप कराया जाता है।
रथ को पुनः वापस श्री रामजानकी मंदिर पर पहुंचाकर रथायात्रा के पर्व कार्यक्रम का समापन कर दिया जाता है। इस दौरान रथ को खिंचने के लिए भक्तों की भारी होड़ मची रहती है। इस ऐतिहासिक पर्व पर रथयात्रा को देखने के लिए दूर दराज से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। वही आयोजक द्वारा बताया गया की आज शाम चार बजे से भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा निकाला जाएगा। जिसमें आप सभी भक्तगण शामिल होकर पुण्य के भागी बने।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “