मीरजापुर पुलिस की बड़ी सफलता: फ्लिपकार्ट फ्रॉड में पीड़ित को मिला ₹64,777 का रिफंड
मीरजापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र में साइबर हेल्प डेस्क ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। फ्लिपकार्ट से आर्डर कैंसिल करने के नाम पर हुए फ्राड की घटना में पीड़ित विभवेश कृष्ण के खाते में ₹ 64777/- वापस करा दिए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” के निर्देश पर की गई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क ने आवेदक की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की।
- Advertisement -
विभवेश कृष्ण ने थाना कटरा कोतवाली पर ऑनलाइन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से आर्डर कैंसिल करने के नाम पर उनके खाते से ₹ 189062/- की ठगी कर ली गई। इस मामले में थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 244/2023 धारा 420 भादवि व 66D IT Act पंजीकृत किया गया था।
आवेदक ने पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होकर थाना स्थानीय अधिकारी/कर्मचारीगण सहित मीरजापुर पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया। यह घटना मीरजापुर पुलिस की साइबर अपराधों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “