चील्ह । थाना क्षेत्र के चील्ह गोपिगंज मार्ग पर चील्ह चौराहे के पास रविवार की शाम सात बजे बाइक सवार महिला दर्शनार्थी से दो बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।
भदोही जनपद के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के घटमा पुर गांव निवासी सुशील तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी अपनी पत्नी सुषमा तिवारी को बाइक पर बैठाकर रविवार की शाम 7:00 बजे विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे कि जैसे ही चील्ह गोपीगंज मार्ग के मझगवां गांव के पास पुलिस पिकेट से 100 मीटर पहले पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का पर्स छिनने का प्रयास किया पर्स नहीं छीन पाए तो गले से मंगलसूत्र छीनकर पुलिस पीकेट के सामने से होते हुए औराई की तरफ फरार हो गए।
- Advertisement -
भुक्तभोगी दंपति ने घटना की सूचना पुलिस पिकेट पर दी तो पुलिस वालों ने थाने पर भेजा दंपति ने थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर मंगलसूत्र बरामद कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma