राम गया घाट मे भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन एवं नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के नेतृत्व मे प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया।
राम गया घाट मे भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के नेतृत्व मे प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया।
विंध्याचल मिर्जापुर/जिला अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन युवा प्रकोष्ठ राहुल गुप्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका परिषद मिरजापुर के नेतृत्व मे रामगया घाट विंध्याचल मे प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर लोगो को किया गया जागरुक ।
- Advertisement -
अभियान का उदेश्य है कि गंगा घाटो पर प्लास्टिक को ना फेके गंगा घाटो को स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे आम जन मानस सहयोग करे एवं लोगो से अपील भी किया की प्लास्टिक की जगह कपड़ों के कैरी बैग का उपयोग करे और लोगो ने भी माना कि हम कपडे का थैला युज करेगे।
वही जो भी घाटो पर दहशंस्कार करने आये लोगो ने समस्या से अवगत कराया कि रामगयाघाट मे पेयजल की कोई भी सुविधा नही कि गई है जिसे घाट पर आये हुये दहशंस्कार के परिजन ने नगर पालिका परिषद से अपील की है की रामगयाघाट पर पेयजल कि सुविधा तत्काल करवाने की कृपा करे क्यो हर किसी के पास उतना पैसा नही है कि बोतल कि पानी पी सके और घाटो पर साफ सफाई कि कोई भी सुविधा नही है जिससे चारो तरफ गंदगी फैला हुया है
वही लोगो ने राहुल गुप्ता की पहल की प्रशंसा भी किये लोगो ने भी माना की प्लास्टिक से हर किसी को नुकसान पहुँच रहा हम सभी प्रयास करेंगे कि अपने जीवन से प्लास्टिक दूर करे और पहले कि तरह हम कपडो से बने कैरी बैग का उपयोग करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राहुल गुप्ता एवम संचालन जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ शिवशंकर माली ने किया
कार्यक्रम मे उपस्थित ,जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ शिवशंकर माली, शहंशा चौधरी, राजीव कुमार, नंदलाल कुमार , अशोक कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे है ये जानकारी जिला प्रवक्ता एडवोकेट स्मृति गुप्ता ने दिया
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“