राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने मिर्जापुर के धार्मिक और पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सदस्य अरुण सिंह ने केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर मिर्जापुर के धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र के विकास की अपील की है ।
पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है मिर्जापुर जिसका प्राचीन नाम गिरजापुर हुआ करता था धार्मिक एवं पौराणिक होने के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा से संपन्न भी है तीर्थराज प्रयागराज और तीर्थ माही सी काशी के मध्य में बसे होने के कारण यह जनपद पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है
- Advertisement -
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की कुलदेवी मां विंध्यवासिनी विंध्याचल में ही विराजमान है अयोध्या में राज्य अभिषेक होने के बाद श्री रामचंद्र को एकमात्र ताम्रशासनपत्र विंध्य क्षेत्र में स्थापित हुआ था जिसका मूल पाठ आज भी स्कंद महापुराण में विद्यमान है
यदि मिर्जापुर के प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थान का व्यवस्थित विकास कर दिया जाए तो वह जनपद को राजस्व देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा
- उन्होंने मुख्यतः तीन मांगे अपने पत्र के माध्यम से किए हैं
मिर्जापुर जनपद मुख्यालय के समीप भगवान श्री रामचंद्र जी के ताम्र शासन पत्र का विशाल एवं भव्य स्मारक बनाया जाए
- विधाम फल जो की तहसील मड़िहान जनपद मिर्जापुर में स्थित है उसका विकास किया जाए
- चुनार तहसील में स्थित सिद्धनाथ दरी का भी विकास किया जाए
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “