थाना चील्ह के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी
चील्ह। थाना चील्ह के गेट के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार पुत्र रामदुलार निवासी पुरजागीर जिन्होंने 8.3.2025 को किसी आवश्यक कार्य के लिए थाना जिले में गए थे अपनी मोटरसाइकिल गेट के सामने खड़ी करके थाना चील्ह में किसी कार्य से गए थे। वापस आने पर रंजीत कुमार ने बताया कि हमारी मोटरसाइकिल गेट के सामने नहीं थी। आसपास काफी पूछ ताक्ष के बाद भी पता नहीं चल पाया जब इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से थाना चील्ह में दी गई तो वहीं थाना के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय हमारे कार्यालय सीसी टीवी बंद था। जब थाने के सामने गाडियां सुरक्षित नहीं है। तो आम जगहों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। रंजीत कुमार ने बताया कि हमारी मोटरसाइकिल का न UP 63 AH46 03 है। भुक्तभोगी द्बारा थाना चील्ह में प्रार्थना पत्र देकर गाडी बरामद करने की मांग किया है।
Editing By Manoj Sharma