मीरजापुर में बस पलटने से तीन यात्री घायल
मीरजापुर, ] – लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा गांव के आगे घोरी नदी पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में ठीक पुकार मच गई मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकल गया जिसमें तीन यात्री घायल हो गए। बस में एक दर्जन से अधिक सवारी थे। ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया।
- बस मीरजापुर से दीपनगर, ददरी, हलिया होते कुशियरा जा रही थी।
पुलिस की कार्रवाई
- Advertisement -
लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहनों से भेजकर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“