मिर्जापुर के चिल्ह में बृहद टीकाकरण कार्यक्रम: गर्भवती महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण
- चिल्ह मिर्जापुर के आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हुआ पर बृहद टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- गर्भवती महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया गया।
- उत्तर प्रदेश शासन ने टीकाकरण को लेकर अलर्ट मोड में कार्यक्रम आयोजित किया।
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
चिल्ह मिर्जापुर के आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हुआ पर बृहद टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम में एएनएम भानुमति और गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने टीकाकरण को लेकर अलर्ट मोड में कार्यक्रम आयोजित किया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता उपाध्याय ने बताया कि हम लोग लगातार सभी बच्चों और गर्भवती माताओं को सलाह देते हैं कि वे आयरन की गोली खाएं और समय पर टिका केंद्र पर आकर टीका लगाएं। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में समुदाय के बच्चे, गर्भवती माताएं और धात्री माताएं उपस्थित रहीं।
- Advertisement -
इस कार्यक्रम में आशा उर्मिला चौबे, किरण यादव, शकुंतला यादव, रोली यादव, कोमल यादव, सुमन हरिजन, रीता हरिजन आदि लोग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्रकला मिश्रा भी टीकाकरण केंद्रों की जांच करने पहुंची।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
