लालगंज, मीरजापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
कोटा शिव प्रताप सिंह गांव में बुधवार की शाम 65 वर्षीय जवाहरलाल गुप्ता साइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। उन्होंने अपनी साइकिल रोड के उस पार खड़ी की और पैदल रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में जवाहरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Advertisement -
परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान बुधवार-गुरुवार की रात जवाहरलाल की मौत हो गई।
मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है ¹.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“