लखनऊ जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस एक सप्ताह के लिए बन्द
जिले से लखनऊ को जोड़ने वाली इकलौती ट्रेन का परिचालन रोका गया, यात्रियों के लिए पड़ोसी जिला व बस बनेंगे सहारा
मिर्जापुर। जनपद से होकर लखनऊ आने जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस पर कुछ दिन ब्रेक रहेगा। महीने के अंतिम और अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इसका आवागमन बंद रहेगा।
- Advertisement -
यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। बताया कि मुरादाबाद मंडल में दोहरी लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है।
सिंगरौली- टनकपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15073 अगस्त माह की 1,3 व 6 को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार शक्तिनगर – टनकपुर गाड़ी संख्या 15075 जुलाई में 31 और अगस्त में 2,4 और 5 को संचालन ठप्प रहेगा।
- इसी प्रकार टनकपुर – शक्तिनगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15076 जुलाई की 30 तारीख और अगस्त में 1,3 व 4 को नहीं चलेगी।
- इसी प्रकार टनकपुर – सिंगरौली जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15074 जुलाई माह की 31 और अगस्त में 2 और 5 तारीख को ट्रेन का संचालन नहीं किया जायेगा।
जिले से यात्रियों को लेकर लखनऊ जाने वाली इकलौती त्रिवेणी एक्सप्रेस पर चन्द दिनों के लिए लगा ब्रेक जिले की जनता के लिए मुसीबत ही साबित होगा। संदर्भ पांडेय ने कहा कि लोगों को दूसरी ट्रेन न होने के कारण पड़ोसी जनपद वाराणसी, प्रयागराज या भदोही जाकर ट्रेन पकड़ कर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा। इसके अलावा रोडवेज की बस ही एक मात्र सहारा हैं।
जिले से कभी मुगलसराय लखनऊ पसैन्जर चलती थी। जिसे लखनऊ से रायबरेली एक्सप्रेस बनाकर दौड़ाया गया। जिसे बंद कर दिया गया।
उसके बाद विंध्याचल से लखनऊ सिटी एक्सप्रेस चलाया गया। उसे भी बंद कर दिया गया। आध्यामिक नगरी विंध्याचल त्रिवेणी एक्सप्रेस के बंद होने से यात्रियों के लिए मुसीबत बनना तय है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“