मिर्जापुर : विधानसभा उपचुनाव की पूरी तैयारी “श्याम लाल” सपा प्रदेश अध्यक्ष
- PDA के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष गंभीर
- मिर्जापुर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे हुए हैं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल
मिर्जापुर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि गरीबों वंचितों को संविधान का अधिकार दिलाने के लिए संविधान मान की स्थापना की जा रही है
यूपी विधनसभा उप चुनाव को लेकर बोले हम पूरी तरह तैयार है और हम सभी 10 की दस सीटें जीतने जा रहे हैं मझवा विधानसभा 2022 में धोखा हो गया के सवाल पर कहा कि धोखा नहीं बेईमानी की गई थी ।
- Advertisement -
- सबरी स्थित एक लॉन में कार्यक्रम का किया गया था आयोजन.
मीरजापुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का शबरी स्थित एक लान में जोरदार स्वागत किया गया कार्यकर्ता को संबोधित करने पहुंचे हुए थे प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि इस देश में गरीब दलित और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कटिबंध है और उसी के तहत संविधान मान की स्थापना की जा रही है ।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की क्या तैयारी है पर बोले कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी थी इस तरह तैयारी है और हम उपचुनाव जीतने जा रहे हैं
वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी द्वारा मझवा विधानसभा से डॉ विनोद बिना का टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया था जिन्हें चुनाव में हार मिली तो वहीं डॉक्टर विनोद बिंद ने निषाद पार्टी से न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि जीत भी गए
पत्रकार ने जब इस पर सवाल कहा कि 2022 में आपको धोखा हो गया था तो उन्होंने कहा कि धोखा नहीं बेईमानी थी सत्ता रूढ़ दल ने उस वक्त बेईमानी की और लोकसभा चुनाव में भी कई जगह बेइमानी करके सीटे जीती हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“