मिर्जापुर : रेलवे ट्रैक पार कर रहे कांवडिया की चंद सेकंड में बची जान सीसीटीवी में कैद हुई
- कहावत है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोए”
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आज यह कहावत उसे वक्त सच हो गई जब एक कांवडिया रेलवे ट्रैक पार करते समय सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने वाला था कि तभी चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर ने अपनी जान पर खेल कर बचा ली कांवडीए की जान ।
यह पूरी वारदात रेलवे प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई आप भी देखिए कैसे चंद सेकंड में बची जान…
- Advertisement -
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में कावड़िया ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे हुए थे कुछ लोग सीधी तो कुछ लोग पैदल ही रेलवे ट्रैक पार करके प्लेटफार्म संख्या 1 से 2 पर जा रहे थे इसी वक्त बीच प्लेटफार्म संख्या दो एक सुपरफास्ट ट्रेन आने लगती है तो प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े सभी जल्दी करिए- जल्दी करिए का शोर मचाने लगते हैं
लोगों की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने देखा पीछे से प्लेटफार्म नंबर दो पर तेजी से सुपरफास्ट ट्रेन आ रही है ट्रेन के सामने दो बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं.
रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग कावड़ियों को देखकर सुपरवाइजर दारा सिंह ने दौड़ लगाते हुए अपनी जाम जोखिम में डालकर बुजुर्ग को सही सलामत ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म पर खींच लिया
दूसरे बुजुर्ग को दूसरे साथी ने ट्रेन आते खींच लिया और दोनों की जान बच गई.मगर एक बुजुर्ग चोटिल हो गया,पैर में चोट लगने से घायल बुजुर्ग कावड़िये का रेलवे के डॉक्टरों ने इलाज कर छोड़ दिया.कुछ सेकंड और विलंब होता तो बड़ा हादसा हो जाता.
रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने बताया मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का दल जल चढ़ाने के लिए जा रहा था.दो कावड़ियां सीढ़ी का उपयोग न कर नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे जैसे ही वे प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले थे कि पीछे से सुपरफास्ट ट्रेन आ गई.ट्रेन देख हमने दौड़कर एक को निकाला और एक हमारे अन्य साथी ने निकाल लिया.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“