केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय की पांच बालिका एवं एक बालक जनपद के टाप टेन
पांच हाईस्कूल व एक इंटरमीडिएट के परिक्षार्थी
नरायनपुर (मीरजापुर)केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा की बालिकाओं ने लगातार तीसरी बार जिले में टाप कर चुनार क्षेत्र के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया। हाईस्कूल में चार बालिका, एक बालक एवं इंटरमीडिएट में एक बालिका ने जनपद के टाप टेन में स्थान बनाया है। हाईस्कूल में दो सगी बहनें सातवें व नौवें स्थान पर रही।
- Advertisement -
श्रेया पटेल पुत्री देवेन्द्र सिंह माता रंजना सिंह निवासी गांगपुर ने 96%अंक पाकर मीरजापुर जिले में टाप की। श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरू और अध्यापकों को दिया है। द्वितीय स्थान पर साक्षी सिंह पिता वीरेंद्र सिंह माता श्यामलता निवासी भोपति ने 95.17% अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रही। शालिनी पटेल पुत्री अमल पटेल माता विभा सिंह निवासी भदावल जमालपुर सातवीं स्थान पर रही तथा सगी बहन श्रेया पटेल 93.3प्रतिशत के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया ।
- समीर पुत्र रामनिवास विश्वकर्मा माता विध्योतमा निवासी कैलहट 93.8 अंक पाकर आठवीं स्थान पर रहा।
- श्रेया पटेल पुत्री अमल पटेल माता विभा सिंह निवासी भदावल जमालपुर 93.63अंक पाकर नवें स्थान पर रही।
विद्यालय के छः बच्चों द्वारा जनपद में स्थान पाने पर विद्यालय में जश्न मनाया गया। प्रबंधक पंचम सिंह अकेला व प्रधानाचार्या राजेश्वरी देवी ने कहा हमारे विद्यालय के बच्चे प्रदेश में स्थान पाने को प्रयत्नशील हैं। उन्होने आगन्तुक अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “