आज के हमारे इस पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Aankh Shayari 2 Line, Aankh Shayari, Aankhen Shayari For Love In Hindi जैसे और भी बहुत कुछ जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके इस पोस्ट का और भी आनंद ले पायेंगे.
Best 30+ Aankh Shayari In Hindi / आँख शायरी
आँखों से आसू बहाना उनके लिए,
जो तुम पर निसार हो,
उनके लिए मत रोना,
जिसके आशिक हज़ार हो…!!
- Advertisement -
हम तो फ़ना हो गए उन को की आँखें देख कर,
जिसके सामने आईना भी शर्मा जाता है…!!
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी आँखों में,
जहाँ देखे तू वहाँ खुशबू बिखेर देती है…!!
Aankh Shayari 2 Line
झील अच्छी कमल का फूल अच्छा की जाम अच्छा
है तेरी आंखो के लिए कौन सा नाम अच्छा।.
कैद खाने हैं बिन सलाखों के
कुछ यूं चर्चे हैं तुम्हारी आंखो के…!!
तेरी आंख में रब दिखता है,
क्योंकि सनम मेरा दिल तेरे लिए तड़पता है…!!
इन्हें भी पढ़े :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने दिया संकल्प
नीद को आज भी शिकवा है मेरी आखो से,
मैने आने ना दिया नीद को कभी तेरी यादो से पहले…!!
क़ैद ख़ाने हैं बिन सलाख़ों के,
कुछ यूँ चर्चे हैं आपकी सुन्दर आँखों के…!!
जो उनकी आंखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज शायरी में कहां होते है…!!
Eye Shnayari In Hindi
तू सामने ना हो तो तेरी याद में तरसती हैं आँखें,
तेरी एक जलक पाने को तरसती है आँखें…!!
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
उनकी निगाहे खँजर से भी तेज़ लगी…!!
ये आँखे हर पल उन्हें तलाश करती हैं,
कोई तो है जिसके दीदार के लिए तरसती हैं…!!
तेरी आंखें तारीफ करने के है काबिल,
हम इनमें होना चाहते है शामिल…!!
जो आप लफ्जों में बयां नही कर पाते है,
वो तुम्हारी आंखें बयां कर देती है..!!
हर पल तुझे देखने के लिए आंखें तरसती है,
तेरी याद में बरसती है…!!
Aankon Par Shayari
कोई दिल से इजहार करता है,
कोई आंखों ही आंखों में इजहार करता है…!!
जो आंखों से बयां हो जाता है,
वो होंठों से बयां नही हो पाता है…!!
तेरा खयाल कागज पर बिखरता ही रहा,
इश्क उतर आया आंखो से देखते देखते…!!
तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया
ना चाहते हुए भी तेरा हो गया…!!
छुप कर तेरी आँखों की नज़रें हम पर आती हैं,
हमारी नज़र पड़ते ही पलकों के पीछे छुप जाती है…!!
सुकून की लिए तुम्हारी आँखों में झाँका था,
किसे पता था दिल का दर्द पाने का मौका था…!!
Aankh Shayari In Hindi
तेरी आँखों का नशा सर चढ़ जाता है,
बिना पिए ही दारू का नशा हो जाता है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको पोस्ट जरुर पसंद आया होगा इसी तरह के आर्टिकल पढने के लिए हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.