मिर्जापुर । नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव का आगमन आज रात में
- कल जनपद में विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
मिर्जापुर । नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव का आज जनपद में आगमन हो रहा है। वह प्रतापगढ़ होते हुये सहसो, प्रयागराज वाराणसी मार्ग होते हुये औराई से मीरजापुर आयेंगे। नेता विरोधी दल सायंकाल 6 बजे पार्टी के जिला सचिव सूर्यमणि यादव के विद्यालय रामप्रताप यादव इण्टर कालेज कोलाही, बजहां, छानबे पहुँचेगें।
रात्रि 8 बजे सर्किट हाउस अष्टभुजा डाक बंगले पर विश्राम करेंगे। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि 25 जुलाई को अष्टभुजा डाक बंगले से माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर दर्शन पूजन करेंगे।
- Advertisement -
दर्शन पूजन के पश्चात प्रातः 8 बजे अष्टभुजा डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों व शुभचिन्तकों के अलावा शिक्षक सभा के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे
तत्पश्चात् चुनार के सक्तेशगढ़ आश्रम पहुँचकर महराज अड़गड़ानन्द का दर्शन करेंगे । समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह समय से पहुंच कर अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में नेता विरोधी दल को अवगत कराए ।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“