पेरिस में भारत का डंका बजाकर वाराणसी पहुंचे ओलंपियन ललित का हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी। ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय रविवार को दिन मे 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ललित के पिता सतीश उपाध्याय, भाई अमित, कोच परमानंद मिश्रा, हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह , हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर रावत सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे।
सभी ने तिरंगा लहरा कर खुशी जाहिर की। एयरपोर्ट से दर्जनों चार पहिया वाहनों के काफिले मे ललित भगतपुर पहुंचे । जहां पर सबसे पहले ललित की माँ सरिता उपाधयाय और परिजनों ने तिलक लगा कर ललित का अभिनानंदन किया।
- Advertisement -
यही पर कई स्कूलों के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने माल्यार्पण कर ललित का स्वागत किया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की। इस दौरान देश भक्ति गीत डीजे पर बज रहा था।
भगतपुर के बाद ललित बाबा विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। 10 मिनट तक दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने कहा कि वाराणसी के लोगों ने जिस तरह से स्वागत किया उस से मै बहुत अवीभूत हु।
वाराणसी से संजय गुप्ता की रिपोर्ट