सडक पर मानव अंग के दो टुकड़े मिलने से फैली सनसनी
कछवां। थाना क्षेत्र के मझवां गांव के प्रेम की पूरा नहर के समीप स्थित एस के ऑटो केयर के ठीक सामने एक पॉलिथीन में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त होने लगी। वही रविवार की देर शाम एसके ऑटो केयर के कर्मचारी दुकान बंद कर घर को जाने लगे तो देखा कि कछवां वाया जमुआं मार्ग के बीच सड़क पर एक पॉलिथीन लावारिस स्थिति में पड़ी हुई थी। जिसे कर्मचारियों ने लावारिस पॉलिथीन को एक किनारे किया और जिसको खोला तो देखते ही सभी के होश उड़ गए। पॉलिथीन में देखा की मानव अंग के दो टुकड़े थे। जिसकी सूचना एसके ऑटो पार्ट्स के प्रोप्राइटर उदय सिंह ने तत्काल 112 पर पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पिआरवी पुलिस ने तत्काल स्थानीय थाने पर सूचना दिया। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने शरीर के हिस्से को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियो को सूचित कर दिया। इसके बारे में थानाध्यक्ष ने बताया की किसी अधेड़ जिसकी उम्र करीब 80 वर्षीय है। जिसके बाएं पैर का पंजा व उसके उपर का हिस्सा दो भागों में बंटा हुआ था। संभवतः संक्रमित होने के कारण जिसका ऑपरेट किया गया हो, ऐसा प्रतित हो रहा है। क्योकि जिस पॉलीथिन में मिला है, वह किसी हॉस्पिटल का है। वही देर रात पहुचे सीओ सदर अमर बहादुर ने भी मौके का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए अवगत कराया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “