सोनभद्र। विभिन्न समुदाय ने राष्ट्रपति नामित सौपा पत्र
- सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को सौपा पत्र ।
पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हिदायतुल्ला खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान पर निराधार झूठे, मनगढ़ंत मुकदमा तथा फर्जी कानूनी कार्यवाही किए जाने के संबंध में।
आपके संज्ञान में लाना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मोहम्मद आजम खाँ पर जनपद उत्तर प्रदेश के प्रशासन द्वारा लगभग 180 फर्जी झूठे एवं निराधार मुकदमे लगाए गए हैं तथा द्वेष की भावना से प्रशासन एवं पुलिस की सांठ-गांठ व मिली भगत से सरासर फर्जी एवं मनगढ़ंत मुकदमा में सजा दिलाई जा रही है।
- Advertisement -
खेद का विषय है कि शासन एवं प्रशासन की यह द्वेषपूर्ण एवं बदले की कार्यवाही माननीय मोहम्मद आजम खाँ के पूरे परिवार के खिलाफ की गई है।
मोहम्मद आजम खां की पत्नी सेवानिवृत प्रोफेसर श्रीमती तंजीम फातिमा के विरुद्ध भी इसी प्रकार के झूठे एवं फर्जी मुकदमे लगाये गये हैं। प्रोफेसर तंजीम फातिमा राज्य सभा एवं उ०प्र० विधान सभा की सदस्य भी रह चुकी हैं, इसी प्रकार माननीय मोहम्मद आजम खाँ के पुत्र अब्दुल्ला आजम खाँ जो कि जनपद रामपुर के स्वार टाण्डा विधान सभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं, पर भी फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम किये गये हैं।
मोहम्मद आजम खां एवं उनके परिवार के विरूद्ध फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम करके पूरे परिवार को प्रताड़ित करने एवं निराधार व मनमानी कार्यवाहियों के जरिये सजा दिलाने के षड्यन्त्र में मण्डल एवं जनपद के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का षडयंत्र है जो कि मोहम्मद आजम खाँ की छवि एवं राजनीति को धूमिल करके नुकसान पहुंचाने के इरादे रखते हैं।
मण्डल एवं जनपद के कुछ अधिकारियों के इसी द्वेषपूर्ण रवइये एवं साजिशों के कारण माननीय मोहम्मद आजम खां दो साल से अधिक की जेल की यातना पूर्व में भुगत चुके हैं तथा अभी भी लगभग 11 महीने से जेल में हैं। ग्रोफेसर तंजीम फातिमा भी लगभग दो साल की जेल की यातना भुगत चुकी हैं एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खाँ दो साल की जेल की यातना पूर्व में भुगतने के बाद अभी भी लगभग 11 महीने से जेल में हैं।
मोहम्मद आजम खान एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ है जो की रामपुर सदर विधान सभा क्षेत्र से 10 बार विधायक चुने जा चुके हैं। 1996 से 2002 तक राज्यसभा सदस्य रहे तथा 2019 में लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए। मोहम्मद आजम खान 1989, 1993, 2003 तथा 2012 में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे।
मोहम्मद आजम खान ने अपनी लंबी राजनीतिक सेवाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। कई माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के साथ रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की है। लगभग 76 वर्षीय मोहम्मद आजम खान का संपूर्ण जीवन जन सेवा से जुड़ा रहा है तथा एक कर्मठ एवं ईमानदार राजनेता की हैसियत से उनकी पहचान रही है
आप देश के सर्वोच्च पद पर आसीन है, आपसे हम निवेदन करते हैं कि देश के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मोहम्मद आजम खान के साथ होने वाले इस घोर अन्याय एवं फर्जी, निराधार और झूठी कार्रवाइयों को संज्ञान में लेकर राजनीतिक एवं व्यक्तिगत द्वेष की भावना से मोहम्मद आजम खान पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें।
भारत एक न्याय प्रिय देश है। आप भारत गणराज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं, जो कि हर प्रकार की राजनीति से बहुत ऊपर है। हम आपसे न्याय की रक्षा एवं सुरक्षा की अपेक्षा करते हैं।
कार्यकम के नेतृत्वकर्ता हिदायत उल्लाह खान के साथ तनवीर खान हाजी आरिफ़, फारुक अली, नज़मुद्दीन, सुरज़ मिश्रा,खुर्शीद आलम, मुस्तफ़ा,विनीत सरोज़, पियूष यादव ,गुलाम यासीन,हरिशंकर विश्कर्मा,राजा बीडीसी शीतल,नशरुद्दीन शाहिद
फैयास ,तब्ज़ील जिलानी कादिर,हिफाज़त अलीरमेश यादव अंशु मदेशिया इलियास,सरदार दिलकरन सिंह, भानुप्रताप बियार, सुशील राय,मुमताज़ शेख,रियासत अली,सुहैल कुरैशी कमरुद्दीन आदि लोग शामिल थे
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “