ज्ञानपुर, भदोही : मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प में 14 दिव्यांग बच्चों को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र
ज्ञानपुर, भदोही। दिव्यांग बच्चों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिये जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी प्रकार के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने एवं जिन बच्चों को चस्मा की जरूरत है
उन्हें चस्मा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन विकास खंड ज्ञानपुर के पिलखुना न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय विश्वनाथपुर में किया गया।
- Advertisement -
जिसमें मौजूद मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर उनका प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
कैंप में रजिस्टर्ड 27 बच्चों में 14 छात्र-छात्राओं का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। कैंप में 08 मानसिक मंदित बच्चे अनुपस्थित रहे।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के समस्त ब्लाकों केे सुदूर क्षेत्रों में जहां से बच्चों को जिले में आने में परेशानी हो रही थी, वहां कैंप लगाकर दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र चिकित्सकों द्वारा जारी किया जा रहा है।
उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपील की कैंप में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराकर इसका लाभ उठायें।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News